उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस विजय, जाकिर हुसैन ने दर्ज की ममता बनर्जी से भी बड़ी जीत, अमीर उल इस्लाम भी कामयाब।

उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस विजय, जाकिर हुसैन ने दर्ज की ममता बनर्जी से भी बड़ी जीत, अमीर उल इस्लाम भी कामयाब।



कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। ममता बनर्जी ने जहां 58,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की, वहीं जंगीपुर से जाकिर हुसैन ने 92,000 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल की।

रविवार को आए चुनावी परिणाम में जंगीपुर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने 92,480 मतों से जीत हासिल की। यहां जाकिर हुसैन को कुल 1,36,444 वोट मिले। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी को 43,964 वोट मिले जबकि आरएसपी को सिर्फ 9067 वोट मिले।

तृणमूल उम्मीदवार अमीर-उल-इस्लाम ने शमशीर गंज पर 26,379 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। यहां तृणमूल को 96,417 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को 70,038 वोट मिले। भाजपा को 10,800 और माकपा को 6,158 वोट मिले। इस जीत के साथ तृणमूल ने उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। आपको बता दें कि इन तीनों सीटों पर 30 सितंबर को मतदान हुआ था।

हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत हासिल की है। रविवार को घोषित परिणामों में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका तबरीवाल को 58,835 मतों से हराया।


भवानीपुर से विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में मुझे साजिश के तहत बहुत कम वोटों से हराया गया लेकिन आज भवानीपुर के लोगों ने मुझे जीत दिलाई और दुनिया को बताया कि बंगाल को क्या चाहिए। उन्होंने भवानीपुर के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह भवानीपुर के लोगों के हमेशा ऋणी रहेंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं दो उंगलियों से जीत नहीं दिखाऊंगी. तीन उंगलियां जीत का संकेत दिखाती हैं। क्योंकि हमने तीनों सीटें जीती हैं।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश