टोक्यो पैरा ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले सिंहराज का देवबंद आगमन पर हुआ जोरादार स्वागत, इच्छाशक्ति सफलता की कुंजी: सिंहराज
देवबंद: टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत व कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले शूटर सिंहराज अधाना ने कहा कि जीवन में वह व्यक्ति हमेशा सफलता की सीढ़ी चढ़ता है जिसके पास इच्छाशक्ति होती है। इसी इच्छा शक्ति के बूते ही वह ओलंपिक खेल पाए हैं।
रविवार को स्टेट हाईवे पर साईं धाम के निकट स्थित एक सभागार में देवबंद पुलिस की ओर से आयोजित हुए स्वागत समारोह में सिंहराज अधाना ने कहा कि वह बचपन में अपने पांव पर खड़ा होने में भी अक्षम थे। लेकिन उनके भीतर इच्छा शक्ति थी। अपने मजबूत इरादे के बूते ही उन्होंने पोलियो के बावजूद अपने पैरों पर चलना सीखा। साइकिल और कार चलाना सीखा और बाद में 2017 में हाथ में पिस्टल थाम कर देश के लिए कुछ करने का मजबूत इरादा बना लिया। वह कभी डिगे नहीं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद वह शूटिंग के क्षेत्र मेें किस्मत आजमाने निकल गए। यहां तक कि इस लक्ष्य को भेदने में उनके परिवार ने भरपूर मदद की। यहां तक कि उनकी पत्नी को अपने गहने तक बेचने पड़े। सिंहराज ने मोदी सरकार द्वारा खेल क्षेत्र व खेल प्रतिभाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की। साथ ही समारोह में मौजूद बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर अच्छा मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। संचालन भाजपा नेता अरुण गुप्ता ने किया। इस दौरान सिंहराज के कौच कैपटन अम्बरीश, व्यापारी नेता दीपकराज सिंघल, मनोज सिंघल, बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक, दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, रेलवे रोड पुलिस चौकी इंचार्ज नरेश सिंह, विकास पुंडीर आदि ने मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments