सपा प्रमुख को हिरासत में लिए जाने पर भड़के सपा नेता, चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने की लखीमपुर खीरी घटना की कड़ी निंदा, अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान।

सपा प्रमुख को हिरासत में लिए जाने पर भड़के सपा नेता, चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने की लखीमपुर खीरी घटना की कड़ी निंदा, अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान।

देवबंद: लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले में यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ा रोष पाया जा रहा है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा कि यह सरकार अन्नदाता के अधिकारों को छीनने के साथ-साथ विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

आगामी 10 अक्टूबर को क्षेत्र के तीतरों में आयोजित होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सपा नेताओं ने गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के अलीपुरा, अब्दुल्लापुर, मायापुर, कोरवा, गंझेड़ी और तलहेड़ी बुजुर्ग सहित दर्जनों गांवों का दौरा करके सपा प्रमुख के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में तीतरों पहुंचने का आह्वान किया गया।

इस दौरान चौधरी प्रविन्द्र कुमार ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लखीमपुर की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है और विपक्ष की आवाज को खामोश करना चाहती है, लेकिन अब जनता इस सरकार को समझ चुकी है और 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने इस अहंकारी सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को विकास के नए मार्गों पर अग्रसर करेंगे। इस अवसर पर वाजिद त्यागी, सुरेन्द्र मन्दारी, मुनसाद चौधरी, शमशाद चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश