लखीमपुर में सरकारी बर्बरता बीजेपी की किसानों से नफऱत की ज़िन्दा दलील: परवेज़ अली

लखीमपुर में सरकारी बर्बरता बीजेपी की किसानों से नफऱत की ज़िन्दा दलील: परवेज़ अली 

अमरोहा: लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता व मंत्री के बेटे की गाड़ी से शहीद हुए किसानों को इंसाफ के पक्ष में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर के ज़िला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने और बदसलूकी करने के ख़िलाफ़ ग़ुस्से में समाजवादी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार पर हठधर्मी का इल्जाम लगाया।


युवा सपा नेता व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश परवेज़ अली ने दर्जनों सपाइयों के साथ ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया परवेज़ अली ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं पर अत्याचार कर रही है बीजेपी देश के किसान को बर्बाद कर देना चाहती है किसानों के साथ खड़े लोगों और नेताओं को भी प्रताड़ित किया जा रहा है, बोले लखीमपुर में किसानों के साथ हुई बर्बरता इस बात की दलील है कि उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा किसानों से कितनी नफऱत करती है। परवेज़ अली ने मांग की के आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए, मामले की न्यायिक जांच की जाए, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी डाक्टर आफ़ताब सैफ़ी के अलावा दर्जनों सपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी 

Post a Comment

0 Comments

देश