अमरोहा: भाजपा राज में देश व प्रदेश में अघोषित आपातकाल है, लखीमपुर में किसानों की हत्या निंदनीय घटना है और समाजवादी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री कमाल अख़्तर ने लखीमपुर खीरी मे निर्दोष किसानों की हुई हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लखीमपुर खीरी में किसानों पर लाठी-डंडे गोली से प्रहार की घोर निंदा करती है।
भारत सरकार द्वारा विगत 10 माह से अधिक समय से किसानों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह भी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र से किसानों को कुचल कर जो मानसिकता का परिचय सरकार ने दिया है, उससे उनकी पोल खुल चुकी है। पार्टी ने सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि वह लखीमपुर खीरी सहित सभी क्षेत्रों में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा ना करें अन्यथा इनके परिणाम भारी होंगे।
कमाल अख्तर ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबा रही बोले पूरा देश और समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ प्रशासन के गिरफ्तार किए जाने की भी कमाल अख़्तर ने कड़ी निंदा की
बताते चलें कि कमाल अख्तर लखीमपुर घटना के मृतकों को इंसाफ के पक्ष में हसन पुर से मरोह ज़िला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए आरहे थे जिनको हसनपुर में ही रोक दिया गया जिसके बाद कमाल अख़्तर ने हसनपुर तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया।
रिर्पोट:सालार ग़ाज़ी
0 Comments