लखीमपुर खीरी की घटना से बैकफुट पर आई योगी सरकार का मृतक किसानों के परिवार के लिए 45-45 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान, घायलों को भी मिलेंगे 10-10 लाख रुपए।

लखीमपुर खीरी की घटना से बैकफुट पर आई योगी सरकार का मृतक किसानों के परिवार के लिए 45-45 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान, घायलों को भी मिलेंगे 10-10 लाख रुपए।

लखनऊ: रविवार को लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है, पूरे मामले को लेकर जहां विपक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है वहीं सरकार ने विपक्षी नेताओं को नजरबंद और हिरासत में लेकर लखीमपुर खीरी से रोक दिया।

इस पूरे मामले से बैकफुट पर आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने व घायल किसानों को ₹10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है, वही किसानों ने केंद्रीय मंत्री के बेटे पर किसानों के ऊपर गोली चलाने का आरोप लगाया है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरी घटना में अब तक एक पत्रकार समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

किसान संगठनों का कहना है कि गृहराज्य मंत्री के बेटे मोनू मिश्रा ने खुद कार चला रहे थे। किसानों को पीछे टक्कर मारी, कुचल कर मारा, जब किसानों ने घेर लिया तो मोनू मिश्रा ने फायरिंग की, एक गोली किसान के सिर पर लगी और मौके पर मौत हो गई। 

सरकार द्वारा मुआवजे के ऐलान के बाद किसान संगठनों और प्रशासन के बीच बात चीत का दौर जारी है, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और किसान नेता राकेश टिकैत कुछ देर बाद लखमीपुर में एक संयुक्त प्रेस वार्ता कर सकते है।

न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "कल लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे।"

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश