देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के मजलिस-ए-शूरा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हदीस के वरिष्ठ उस्ताज मुफ्ती राशिद आज़मी को दारुल उलूम देवबंद का नायब मोहतमिम चुना गया है। मुफ्ती राशिद आज़मी के नायब मोहतमिम बनने पर उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल है।
दारुल उलूम देवबंद की मजलिस ए शूरा का तीन दिवसीय इजलास रविवार से संस्था के मेहमानखाने में जारी है, जहां इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, वहीं बैठक के दूसरे दिन मौलाना अब्दुल खालिक संभल के इंतकाल से खाली हुए नायब मोहतमिम के पद पर दारुल उलूम देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मुफ्ती राशिद आज़मी को चुना गया है।
मजलिस-ए-शूरा में मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी की जगह नए कार्यवाहक मोहतमिम और मौलाना अब्दुल खालिक संभाली की जगह नए नायब मोहतमिम का चुनाव किया जाना था। मुफ्ती मुहम्मद राशिद आजमी को नायब मोहतमिम चुना गया है। हालांकि कार्यवाहक मोहतमिम का पद फिलहाल खाली है। अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक शूरा के सदस्य मौलाना अनवर-उर-रहमान कार्यवाहक मोहतमिम के पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि फिलहाल शूरा ने इस पद पर अपने फैसले को टाल दिया है।
समीर चौधरी
0 Comments