देवबंद: आज मोहल्ला पठानपुरा में वार्ड नं 17 पर सभासद डॉ वाजिद मलिक के आवास पर केंद्र सरकार की योजना की श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों के ऑनलाइन आवेदन किए गए। जिसमे लाभार्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन किए गये।
इस अवसर पर सभासद डॉ वाजिद ने बताया कि कुछ दिन पहले उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश पर मंगलौर चौकी पर एक कैम्प लगा था जिसमे हमारे वार्ड के काफी लोगों के ई श्रमिक कार्ड नहीं बन पाएं थे। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपने वार्ड में ये केम्प लगाया है जिससे वार्ड के गरीब लोग इस योजना का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर इरफ़ान मिर्ज़ा, सत्तार मिर्ज़ा, गुलफाम त्यागी, महमूद चौधरी, अयान चौधरी, मोहसिन, उम्रदराज खान आदि उपस्थित रहे।
इकराम अंसारी।
0 Comments