जश्न ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह हज़रत हाजी अजमत अली शाह देवबंद में नातिया मुशायरा का आयोजन।
देवबंद: आज यहां मौहल्ला बडजियाऊल हक पर दरगाह शरीफ हज़रत हाजी अजमत अली शाह पे जश्न मिलादुन्नबी 12 रबीउल अव्वल के मौके पर शानदार नातियां मुशायरा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पीलीभीत से तशरीफ लाए मेहमान सूफी नाजिम अली ने की ओर सनचालन जहान ए अदब एकेडमी के चेयरमेन शायर तनवीर अजमल ने किया मुशायरा का आगाज़ वाली मोहम्मद कुरान शरीफ़ की तिलवत से किया गया और जाफर साहब ने हम्द पाक पेश की ओर कारी जुनैद ने आका मोहम्मद साहब की शान में अपना बयान दिया।
प्रोग्राम देर रात तक चला
1..दरूद ए पाक की अजमत का आलम किया कहूं अजमल
दरूद ए पाक पढ़ता हूं तो बरकत नाज़ करती हैं..शायर तनवीर अजमल
2..मेरा ये काम रसूल ए अनाम हो जाए
मदीने जाने का कुछ इंतजाम हो जाए .. शमीम किरतपुरी
3..मनाए हम जश्न ए मिलाद जिनकी सना खुद रब करता है
उनको करे हम याद मनाए हम जश्न ए मिलाद.. सय्यद नाजिम अली( पीलीभीत)
4..अब छोड़ ये दुनिया की बेकार की बाते
आव करें अल्लाह के दिलदार की बाते..दिलशाद खुशतर
5..या खुदा कब आएगा मेरा तैयबा से बुलावा
बस यही सोच के आंखो में आंसू आए..डॉक्टर महताब आज़ाद
6.. ए खुदा मुझमें मोहब्बत का खजीना रख दे
दिल में काबा मेरी आंखों में मदीना रख दे..अदनान अनवर
7... उनपे लाखो दरूद लाखो सलाम
जिनके सदके में ज़िंदगी पाई.. डॉक्टर काशिफ अख्तर
8..आप आए तो जग में उजाला हुआ
दोनो आलम का मंजर निराला हुआ... सुहैल अकमल
9..नबी से तुझको गर मोहब्बत नही है
खुदा के यहां फिर शिफाअत नही ही..मौलाना एहताहाम
10..लूटता है दिल में खजाना मोहम्मद का
कहते है मुझे लोग दीवाना मोहम्मद का .. जाहिद दिलबर
11..घर आमना के सय्यदे अबरार आगया
खुशया मनाओ गमजदो गम खुवार आगया..मोहम्मद जाफर बरेली
लगी है हम गुनहगारों की आंखे दस्ते रहमत पर
खुदारा कीजिए इसका इशारा या रसूललाह..सरवर उस्मानी
इनके अलावा अंजुम देवबंदी,अकील मिया, सुहैल देवबंदी,मोहम्मद अब्दुल्लाह,ने भी अपने खुबसूरत कलाम से नवाजा
मुख्य लोगो में दीवान सय्यद अली ,मसरूर ठेकेदार,उमर इलाही,हाफिज उमेर इलाही, साईंम उस्मानी,शमीम अंसारी, केशु पर शाद, दीपक भाई, डॉक्टर सादिक अत्तरी,मुकर्रम अली,मोहम्मद आज़ाद,मुकीम अहमद,साबिर अत्तारी, शाहनवाज सलमानी ,सुहेल अत्तरि,लियाकत भाई, उवेस अत्तरी,
प्रोग्राम के अन्त में मुशायरा आयोजक सय्यद हम्ज़ा और सय्यद अफजाल ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।
रिर्पोट: समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments