देवबंद: हम सब मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार थोड़ी सी लापरवाही बहुत खतरनाक साबित होती है। कई बार हमारा फोन बहुत गर्म हो जाता है या हम उसे चार्ज पे लगे रहते हुए ही बात करने लगते है, जो बहुत घातक होता है और कई बा ये जानलेवा साबित होता है।
ताजा मामला देवबंद के मोहल्ला नेचलगढ़ में सामने आया है जहां अचानक गर्म हुए मोबाइल फोन की बैटरी फट गई जिसमें युवक जख्मी हो गया।
जानकारी के अनुसार देवबंद के मोहल्ला नेचलगढ़ निवासी गौरव धीमान शनिवार की सुबह मोबाइल को साफ कर रहा था। अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल की बैट्री फट गई। धमाका इतना तेज था कि हर कोई बुरी तरह सहम गया। बैट्री फटने से गौरव धीमान के सिर, हाथ व पैर जख्मी हो गए। परिजन उसे तुरंत ही प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार कराया गया।
समीर चौधरी।
0 Comments