देवबंद: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर राणा गैस एजेंसी के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की आयु 25 वर्ष के आसपास है। जो देखने में मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई कि रात्रि के समय किसी वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है।
उधर, हरियाणा के गुरुग्राम के सोहाना निवासी प्रो. राहुल तंवर और उनके भाई ब्रजभूषण शनिवार को कार से दानिश और अकदस के साथ दिल्ली जा रहे थे। अभी वह देवबंद हाइवे स्थित बिजलीघर के उपकेंद्र के निकट ही पहुंचे थे कि अचानक उनकी कार को ओवरटेक करते हुए एक बाइक सवार निकला तो कार अनियंत्रित होकर खाई में खड़े बिजली के पोल से टकरा गई गई। जिसमे कार चला रहे देहरादून के थाना क्षेत्र आरगस के डालनबार निवासी अकदस (22) एवं उसका चचेरा भाई दानिश (22) एवं दिल्ली पुलिस में कार्यरत ब्रजभूषण (23) एवं उसके बड़े भाई देहरादून में शिक्षक प्रोफेसर राहुल तंवर (27) घायल हो गए। ब्रजभूषण और प्रो. राहुल को गंभीर चोटों के चलते हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। खानकाह चौकी प्रभारी असगर अली न बताया कि कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर पोल से टकरा गई जिसके चलते उक्त हादसा हुआ।
समीर चौधरी।
0 Comments