सांसद कुँवर दानिश अली, सांसद संजय सिंह और 'आप' विधायक आतिशी ने अमरोहा में किया स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन।

सांसद कुँवर दानिश अली, सांसद संजय सिंह और 'आप' विधायक आतिशी ने अमरोहा में किया स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन।


अमरोहा: Wake Up Youngsters नामक गैर सरकारी संगठन द्वारा अमरोहा के डिडौली गांव में नवनिर्मित Smart library का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, अमरोहा के सांसद दानिश अली और कालकाजी दिल्ली से विधायक और प्रख्यात शिक्षाविद आतिशी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

अपने वक्तव्य में प्रमुख वक्ताओं ने wake up youngsters के इस प्रयास की जमकर सराहना की और अमरोहा के गाँव में खोली गई इस लाइब्रेरी को क्षेत्र में शिक्षा के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना।

आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्मार्ट लाइब्रेरी में सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी । यहाँ पर इंटरनेट, प्रोजेक्टर, के साथ इ - लर्निंग की सुविधा हेतु kindle भी उपलब्ध है ।
Wake up youngsters काफ़ी समय से समाज सेवा के कार्य में सक्रिय रहा है. कोरोना काल में इस NGO ने देश के विभिन्न हिस्सों में राहत सामग्री पहुंचाई, इसके संस्थापक वसीम सानू ने बताया कि इस NGO का उद्देश्य देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए प्रोत्साहित करना और उनका सहयोग सुनिश्चित करना है. उन्होंने ये भी कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे और स्मार्ट लाइब्रेरी खोलने की उनकी योजना है।

प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हैदर प्रदेश सचिव मोहम्मद आमिर जिला अध्यक्ष रूपचंद चौहान जिला पंचायत सदस्य अब्दुल सत्तार, TIC पूर्व मैनेजर समीउल्लाह, ग्राम प्रधान मेहबूब, असीम, वसीम,नादिर एवं आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिर्पोट- सालार ग़ाज़ी 

Post a Comment

0 Comments

देश