ब्रेकिंग न्यूज: एचटी लाइन की चपेट में आकर बालक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ़ फूटा गांव वालों का गुस्सा।

ब्रेकिंग न्यूज: एचटी लाइन की चपेट में आकर बालक की मौत, विद्युत विभाग के खिलाफ़ फूटा गांव वालों का गुस्सा।

देवबंद: घनी आबादी के बीच से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आकर एक 7 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, बालक की मौत से आक्रोशित गांव वालों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालों को समझाने बुझाने में लगी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम क्षेत्र के गांव दुगचाडी में घनी आबादी में घर के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से छत पर खेल रहे 7 वर्षीय बालक पीयूष पुत्र रोहतास सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। बालक की मौत के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चे की मौत के बाद गांव वालों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे विभाग की घोर लापरवाही बताया और कहा की विभाग की लापरवाही के कारण गांव में एक और बड़ा हादसा पेश आया है। प्रदर्शन करने वाले गांव वालों का कहना था कि घनी आबादी के बीच से गुजर रही लाइन को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गई और एचटी लाइन को इस जगह से बदलने की मांग की गई लेकिन विभाग ने इस पर तवज्जाह नही दी, इससे पहले भी कई हादसे गांव में हो चुके हैं।

हालांकि देर शाम घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में लगी थी, वही गांव वाले विद्युत विभाग की टीम को गांव बुलाने पर अड़े थे, खबर लिखे जाने तक बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं किया और लोगों की नाराज़गी बरकरार थी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश