मौलाना महमूद मदनी के बयान से आक्रोशित बीजेपी विधायक ने बोला जमीयत और मदरसों पर हमला, कहा समाज और देश को बांट रहे हैं जमीयत जैसे संगठन।

मौलाना महमूद मदनी के बयान से आक्रोशित बीजेपी विधायक ने बोला जमीयत और मदरसों पर हमला, कहा समाज और देश को बांट रहे हैं जमीयत जैसे संगठन।

देवबंद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करने के बाद जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी बीजेपी नेताओं के निशान पर आ गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ को अक्षम बताए जाने से आक्रोशित देवबंद से बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने  मौलाना महमूद मदनी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने महमूद मदनी का नाम लिए बगैर कहा कि जिनके परिवार ने आज़ादी से लेकर आज तक देश और समाज को बांटने का काम किया है उनसे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को किसी तरह के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने महमूद मदनी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मदरसों से निकलने वाली विचारधारा ने पूरे विश्व के अंदर अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया है जिसके लिए जमीयत उलेमा हिंद जैसे संगठन जिम्मेदार हैं। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वाले इसी सोच के पोशक हैं। कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है। गौरतलब होगा कि लखनऊ में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्हें अक्षम और घटिया मुख्यमंत्री करार दिया था। जिसके बाद से ही वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश