नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में महात्मा गाँधी की 152वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में महात्मा गाँधी की 152वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

देवबंद: नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल देवबंद में महात्मा गाँधी की 152 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करने वाले गाँधी जी की पूरी पूरा जीवन ही प्रेरणा से भरा हुआ है इस अवसर पर विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस अम्बर शफीक एवं देवेंद्र पाठक शर्मा द्वारा बापू और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओ एवं छात्रों द्वारा बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा, 7 व 8 की छात्राओं असरा उस्मानी, आशना उमामा, आलिया, इलमा कलीम, आफिया सालेहा , अजका साबिर, इजना हुसैन ने गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में अपने-अपने भाषणों के माध्यम से प्रकाश डालाI छात्रों ने बापू व शास्त्री जी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, ईमानदारी व सभी से प्रेम के संदेश को छात्राओं तक पहुंचायाI और कहा कि इन महान विभूतियों का जीवन-दर्शन और विचार हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी हैI इन छात्राओं ने ‘स्वच्छता और आत्मनिर्भर’ भारत के लिए सभी को समर्पित रहेंगे का प्रण लेने का भी आह्वान किया।

 विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन चरित्र एवं व्यक्ति व्यक्तित्व व कृतित्व पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में पूरे जोश- ओ – खरोश से भाग लिया।

अम्बर शफीक ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया हैI उन्होंने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन-चरित्र व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्राओं से समस्त समाज की स्थापना करने पर बल डाला।

देवेंद्र पाठक शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सादगी से व इमानदारी से अपना जीवन निर्वाह करने की व उक्त महापुरुषों के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने की अपील की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश