देवबंद में मानव अधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जोनल कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
ज़ोनल अध्यक्ष मुकीम अब्बासी ने बताया कि हमारी एसोसिएशन गरीब लोगों की सेवा करती है, यह फ्री चेरिटेबल चलाती है, फ्री एजुकेशन देती है और यह रोटी बैंक और कपड़ा बैंक चलाती है। उन्होंने बताया इसमें हम निर्धन और गरीब बेसहारा लोगों के लिए काम करते हैं और विकलांग लोगों के लिए भी एक प्रोग्राम बनाया जा रहा है, विकलांगों के लिए स्कूल खोला जायेगा।
इस अवसर पर गन्ना विकास समिति के पूर्व चैयरमेन दिलशाद गौड़, पूर्व सभासद मोहम्मद खालिद , आई आई ए के देवबन्द चैयरमेन जर्रार बेग, सरफ़राज़ गौड़, शाहीन अल्वी, क़ारी आमिर उस्मानी, उमरदराज, शैली आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/ इकराम अंसारी
0 Comments