अमरोहा: मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वधान में 17 दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा जलसा ए सीरतुन्नबी मद्दु शाह की मस्जिद निकट पुलिस चौकी भूड़, मोहल्ला शिवद्वारा, अमरोहा में बाद नमाज ईशा हाफिज मोहम्मद दानिश की सदारत में मुनाकिद हुआ, जलसे का आगाज मिर्जा अनस ने कुराने पाक की तिलावत से किया।
इसके बाद हिंदुस्तान के मशहूर शायर मौलाना साद अमरोही ने नाते पाक का नजराना पेश किया! इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजरत मुफ्ती सगीर अहमद कासमी साहब ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वसल्लम के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली और उन्होंने जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वसल्लम ने हमें जो सच्चाई का रास्ता बताया है उस पर चलकर हमें कामयाबी हासिल करनी है हमें किसी भी कीमत पर सच्चाई के रास्ते को नहीं छोड़ना है उन्होंने हुजूर पाक के बताया गए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी, उन्होंने जलसे को संबोधित करते हुए बताया कि आज अगर पूरी दुनिया हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वसल्लम के बताए रास्ते पर चलें तो पूरी दुनिया में अमन व चैन सुकून कायम हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस्लाम की तालीम आपको आवाम के सामने तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाता है जबकि इस्लाम की तालीमात वास्तव पर अगर अमल किया जाए तो इंसान के जीवन में खुशाली पैदा होगी, उन्होंने यह भी बताया जी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम जब दुनिया में तशरीफ लाए तब से अब तक उनके जो मौजूदा और उनके जो किरदार है उसको हमें अपनी जिंदगी में उतारने की जरूरत है अगर हम वास्तव में हुजूर के किरदार से शिक्षा ले तो दीन और दुनिया को हम फतह कर सकते हैं, उन्होंने अंत में तालीम पर जोर देते हुए का कि हमें दीनी व दुनियावी तालीम हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए और तालीम से ही काम में तरक्की होती है, हमें तालीम का दामन किसी कीमत पर नहीं छोड़ना होगा, तालीम और सच्चाई दोनों पर पूरी तरह अमल करके हम हुजूर के बताए रास्ते पर चल सकते हैं।
जलसे में हाजी नसीम खा अध्यक्ष मुस्लिम कमेटी, हाजी खुर्शीद अनवर, अली इमाम रिजवी एडवोकेट, मंसूर अहमद एडवोकेट, ओवेस रिज़वी, मरगूब सिद्दीकी, कमर नकवी, सरताज अलम मंसूरी महासचिव, नजमुल नबी, यासिर अंसारी एडवोकेट, निराले मिया अंसारी, इकराम ज़ैदी, मोहम्मद नदीम ऑनलाइन अमरोहा, दिलशाद मूवी, शफीक अहमद गामा, फजले चौधरी, दानिश सिद्दीकी, जफर अंसारी, इमरान आदि लोगो सहित मोहल्ले के दर्जनों लोग मुख्य रूप से मौजूद थे। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के निर्देशों का पालन करते हुए जलसे का आयोजन किया गया, मास्क व सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था कमेटी के द्वारा की गई, अंत में कार्यक्रम के संयोजक शफीक अहमद गामा ने सभी लोगों का धन्यवाद प्रकट किया। अंत में मुफ्ती सगीर अहमद साहब ने दुआ कराई जिसमें मुल्क में शांति अमन बनाए रखने की दुआ की गई।
रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary
0 Comments