जामा मस्जिद क्षेत्र में शीघ्र होगा जल भराव की समस्या का समाधान (सालार ग़ाज़ी)

जामा मस्जिद क्षेत्र में शीघ्र होगा जल भराव की समस्या का समाधान (सालार ग़ाज़ी)
सभासद फहीम शाहनवाज की कोशिश रंग लाने लगी, ईओ ने किया भ्रमण।

अमरोहा:  केवल बरसात में ही नहीं, बल्कि आम दिनों में भी नगर की जामा मस्जिद क्षेत्र में लोगों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के चलते विशेष वर्ग के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तक आने जाने में दिक्कत होती थी। अजीब सी बात है कि जुमे के दिन यहां गंदे पानी की निकासी की समस्या मुंह बाए खड़ी हो जाती थी। जिसके चलते सभासद फहीम शाहनवाज को स्वंय यहां अपनी निगरानी में सफाई अभियान चलवाने को मजबूर होना पड़ता था।
   शनिवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अचानक जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे। यहां उन्होंने सभासद फहीम शाहनवाज को साथ लेकर निरीक्षण किया। लोगों ने भी जल भराव की समस्या से होने वाली परेशानी से आगाह किया। जिस पर सभासद ने सलाह दी कि यहां गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए फिलहाल एक मोटर पंप लगा दी जाए। अधिशासी अधिकारी ने तत्काल इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए मोटर पंप के लिए स्थान उपलब्ध कराने की बात कही। इस पर जामा मस्जिद के अंदर एक ओर पड़ी हुई भूमि के बारे में बताया गया। साथ ही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी से इसकी इजाजत लेने की बात कही गई। इस बारे में सभासद फहीम शाहनवाज ने बताया कि मस्जिद इंतजामिया कमेटी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने तथा गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए अपनी भूमि देने को तैयार है। इस तरह से जल्दी ही नगर पालिका परिषद की ओर से मोटर पंप लगाने के बाद जल भराव की समस्या का समाधान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

रिर्पोट: सालार गाजी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश