एमएसटी व साधारण टिकट को शुरू किया जाए, रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर मांग। (सालार ग़ाज़ी )

एमएसटी व साधारण टिकट को शुरू किया जाए, रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर कर मांग। (सालार ग़ाज़ी )
फ्रैंड्स ऑफ अमरोहा और नॉन स्टाप फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन रेलमंत्री भारत सरकार के नाम स्टेशन अधीक्षक के द्वारा दिया।

अमरोहा:  फ्रैंड्स ऑफ अमरोहा और नॉन स्टाप फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन रेलमंत्री भारत सरकार के नाम स्टेशन अधीक्षक के द्वारा दिया। जिसमे निम्न मांगे थी एमएसटी को जल्द से जल्द शुरु किया जाए 2 साधारण टिकट को चालू किया जाए जिससे यात्रा करने में आसानी हो 3 भूरे शाह और शमशान घाट के अंडर पास को जल्द बनाया जााए।

फ्रेंड्स ऑफ़ अमरोहा अध्यक्ष ने कहा की बार बार मांग करने के बाद भी दैनिक यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल रही। नॉन स्टाप फाउंडेशन के अध्यक्ष नावेद असगर नकवी ने कहा की जब तक हमारी मांगों को अनदेखा किया जाएगा हम मांग करते रहेंगे।


दैनिक यात्री क़ासिम खान और नईम शेख ने कहा की अब रेल विभाग को जगाने का काम किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से मुहम्मद अहमद ज़ैदी नावेद असगर नकवी शजार फारूख शहनवाज़ पाशा अनवर कासिम खान नईम शेख जकी उद्दीन आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश