राष्ट्रीय बाल्मीकि मोर्चा की सीएम से आगरा के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी व मुआवजा दिए जाने की मांग।

राष्ट्रीय बाल्मीकि मोर्चा की सीएम से आगरा के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी व मुआवजा दिए जाने की मांग।
देवबंद: पिछले दिनों आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई अरुण वाल्मीकि की मौत को लेकर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांति मोर्चा ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

सोमवार को मंडल अध्यक्ष दीपक चंचल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अरुण वाल्मीकि की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही मृतक परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की गई। 

इस दौरान दीपक चचंल ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमेशा मेहनत, ईमानदारी व देशसेवा के लिए जाना जाता है। अरुण वाल्मीकि पर लगा चोरी का आरोप झूठा और बेबुनियाद है। ज्ञापन देने वालों में अशोक वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि, विनय जिनवाल, सतीश प्रधान, रिंकू सूद, रोशनलाल, सहेंद्र, दिनेश टांक, दीपक वाल्मीकि व मनोज टांक आदि रहे।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश