विद्युत विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करके भारतीय किसान यूनियन ने बिजली कर्मियों पर लगाया आमजन के शोषण का आरोप, 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

विद्युत विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करके भारतीय किसान यूनियन ने बिजली कर्मियों पर लगाया आमजन के शोषण का आरोप, 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
देवबंद: विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर किसानों और आमजन का शोषण करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने सांपला रोड पर स्थित विद्युत विभाग के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए 4 सूत्रीय ज्ञापन अधिकारियों को दिया और कहा कि अगर हमारे हमारी मांगे पूरी ना हुई तो हम धरना देने पर मजबूर होंगे।

सोमवार को सांपला रोड स्थित एक्सइएन कार्यालय पर भाकियू के यूवा ब्लॉक अध्यक्ष चौ. तसव्वुर अली के नेतृत्व में किसानों ने पॉवर कारपोरेशन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांगो से संबंधित चार सूत्रीय मांग पत्र भी दिया। 

मांग पत्र में बिजली कर्मियों के व्यवहार पर रोष व्यक्त करते हुए बिना इस्तेमाल किए अत्याधिक बिल आने पर रोष जताया। साथ ही ट्रांसफार्मर के खराब होने की शिकायत का कई-कई दिनों तक संज्ञान न लेने, बिना किसी नोटिस के विद्युत पोल से केबिल काट देना और पॉवर कारपोरेशन के बिजली कर्मियों द्वारा आमजन से अभद्रता करने की शिकायत की गई। इस दौरान साबिर अली, खुशहाल, मोहम्मद जावेद और अहसान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश