पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की हत्या और धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ का हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने की मांग।

पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की हत्या और धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ का हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने की मांग।
देवबंद: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्या और मंदिरों पर हमलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने और इन देशों की सरकारों से अल्पसंख्यक समाज को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की।

मगंलवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने एसडीएम राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों और समाज के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबुझकर अमानवीय अत्याचार किया जा रहा हैं इसलिए इन हमलों का भारत सरकार द्वारा वैश्विक मंच पर विरोध किया जाना चाहिए। एवं वहां की सरकारों से बात करके तुरंत इन हमलों पर अंकुश लगवाकर वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। 

इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक अक्षय धीमान, विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष डा.अमित चौधरी, हरीश शर्मा, मोंकित पुंडीर, अभिनव कौशिक, सुशील सैनी, जितेंद्र कुमार, हिमांशु त्यागी, शिवम, प्रधान अनिल कुमार, मनीष चौधरी, संदीप चौहान, अमित कुमार, अमर राणा, मनु प्रताप, पुनीत तायल, चिंटू, अविनाश, रमेश, प्रियांशु, हर्ष, काव्य और अरुण आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश