अमरोहा: मुस्लिम कमेटी अमरोहा के तत्वधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर दुआइया जलसा बाद नमाज असर कमेटी के कैंप कार्यालय मोहल्ला कुरेशी अलीजान मंज़िल में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम खां की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें हाफिज शमीम अहमद ने जलसे का आगाज तिलावते कुरान ए पाक से किया, इसके बाद सैयद वसीम अमरोहवि, जुबेर इब्ने सैफी, हाफिज शमीम अमरोही, हबीब अहमद एडवोकेट, प्रोफेसर नासिर नकवी ने नातिया कलाम पेश किया, इसके बाद मोहम्मद इरफान साहब पेश इमाम मस्जिद कांठ रोड अमरोहा ने दुआ कराई। जिसमे अमरोहा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर दुआ अमन पूर्वक संपन्न हुई।
उन्होंने मुल्क में अमन व अमान कायम रखने की दुआ कराई, कोविड-19 कोरोना महामारी की बीमारी के खात्मे की दुआ की, कार्यक्रम का संचालन हाजी खुर्शीद अनवर ने किया। इस मौके पर मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी नसीम खान, अब्दुल कयूम रायनी, हाजी खुर्शीद अनवर, सरताज आलम मंसूरी, मंसूर अहमद एडवोकेट, मास्टर मुनीम अहमद, डॉक्टर नजमुन नबी, फहीम शाहनवाज, सादिक नबी, निराले अंसारी, इकराम हुसैन जैदी, कमर नकवी, फिरदौस आलम तबस्सुम, दानिश सिद्दीकी, हाजी इकरार अहमद अंसारी आदि आलमगीर खुसरो, नदीम सिद्दीकी, दिलशाद मूवी, आरिफ सैफी, हकीम अफजल सिद्दीकी, तारीक अजीम, अब्दुल फारुकी, तारीफ सिद्दीकी, मोहम्मद अहमद जैदी, खुर्रम रिजवी, जीशान अहमद एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक सैयद ओवैस मुस्तफा रिजवी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया और तबर्रुक तकसीम किया। मुस्लिम कमेटी की जानिब से कार्यक्रम स्थल के बाहर कोविड-19 से बचाव के लिए मांस और सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की गई थी।
रिर्पोट: सालार गाजी
0 Comments