फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आयोजित सेमीनार में विशेषज्ञों ने विभिन्न रोगों की जानकारी के साथ बचाव के उपाय बताए।

फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में आयोजित सेमीनार में विशेषज्ञों ने विभिन्न रोगों की जानकारी व बचाव के उपाय बताए।
देवबंद: ईदगाह रोड पर स्थित फैजान मेडिकेयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सेमीनार का आयोजन कर डेंगू समेत अन्य रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बचाव के उपाय सुझाए गए।

मंगलवार को मदनी रोड स्थित फैजान अस्पताल में आयोजित हुए कार्यक्रम में डा. सलीमुर्रहमान ने कहा कि इस बार डेंगू का रूप बदला हुआ है। डेंगू के मरीज की न केवल प्लेटलेट्स कम हो रही है बल्कि यह रोग लीवर को भी प्रभावित कर रहा है। इतना ही नहीं मरीज के परिवार के अन्य लोगों पर भी इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मच्छरजनित रोगों से निजात के लिए आवश्यकता इस बात की है कि मच्छरों को पनपने न दिया जाए। रोगों से बचाव को हमें अपने आसपास साफ-सफाई रखने के साथ ही पानी को एकत्र नहीं होने देना चाहिए। क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है।

इस मौके पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. मनोज सिंह ने बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारी और उससे बचाव तथा डा. नीलम सिंह ने महिलाओं में होने वाले रोगों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

अस्पताल के संस्थापक साद फैजान सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने सभी का आभार जताया और सहज मूल्यों पर अस्पताल में इलाज मुहैया कराने के अपने वादे को दोहराया। डा. गजाला, डा. मुनेश त्यागी, डा. नफीस, डा. अमजद, डा. नौमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश