दुष्कर्म के आरोपी मोहल्ला शाहबुखारी निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
देवबंद: देवबंद के एक मोहल्ले में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है।
दो दिन पूर्व खानकाह चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला शाहबुखारी निवासी हसीन उर्फ असीम पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मंगलवार को पुलिस ने असीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं, पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे रणखंडी निवासी अरुण उर्फ छोटा को पुलिस ने गांव में स्थित हनुमान मंदिर से गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments