दारुल उलूम के पूर्व उस्ताद और शहर काज़ी सैय्यद अनवर हुसैन मियां का इंतकाल।

दारुल उलूम के पूर्व उस्ताद और शहर काज़ी सैय्यद अनवर हुसैन मियां का इंतकाल।

देवबंद : दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मियां अंजर हुसैन के बड़े भाई व दारुल उलूम के पूर्व उस्ताद सैयद अनवर हुसैन मियां का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को इंतकाल हो गया। वह 80 के थे। ईशा के बाद मदरसा असगरिया  में उन की नमाजे जनाजा अदा की और उन्हें सुपूर्द-ए-खाक किया गया। 

मोहल्ला किला निवासी सैयद अनवर हुसैन मियां पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने लंबे समय तक दारुल उलूम में बतौर उस्ताद अपनी सेवाएं दीं। 

उनके इंतकाल पर दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, मौलाना अहमद खिजर शाह, मुफ्ती शरीफ खान, सुहैल सिद्दीकी, मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर, पूर्व विधायक माविया अली, पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, मौलाना नदीमुलवाजदी, उबैद इकबाल आसिम आदि ने दुख जताया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

1 Comments

देश