बुलेट की मांग पूरी ना होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज।

बुलेट की मांग पूरी ना होने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज।
देवबंद: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर महिला के साथ उसके जेठ ने दुष्कर्म किया और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने अदालत की शरण ली, न्यायालय के आदेश पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ देवबंद कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

इलाके के गांव तल्हेड़ी बुजुर्ग पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने एसीजेएम के यहां दायर वाद में कहा था कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी रोहाना निवासी नसीम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली कम दहेज लाने के ताने देकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीडऩ कर रहे थे। उस पर लगातार मायके से बुलेट मोटर साइकिल लाने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि इंकार करने पर दहेजलोभी ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। 

विवाहिता ने यह भी बताया कि उसके जेठ ने दो माह पूर्व उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब इसकी शिकायत उसने ससुरालियों से की तो तैश में आकर ससुरालियों ने उल्टे उसके साथ मारपीट की और गर्भावस्था में ही उसे घर से निकाल दिया। शुक्रवार को पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति नसीम समेत नदीम, अफसाना, मुन्नी के अलावा जड़ौदा जट निवासी इनशाना और गोपाली गांव निवासी इसराना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
--------------------------
कलयुगी बेटे ने मां के साथ की मारपीट
देवबंद: थीतकी गांव निवासी गुलशाना ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा बेटा आयेदिन किसी न किसी बात पर उसे परेशान करता रहता है। आरोप है कि शुक्रवार को बेटे ने फिर से उसके साथ गाली गलौज की। जब उसने इसका विरोध किया तो बेटे ने मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश