देवबंद में कॉलेज अध्यापक पर छात्र की पिटाई करने का आरोप, पीड़ित छात्र के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर।

देवबंद में कॉलेज अध्यापक पर छात्र की पिटाई करने का आरोप, पीड़ित छात्र के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर।

देवबंद:  देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी के निवासी ने एक गांव में स्थित कॉलेज के टीचर पर उसके बेटे को पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को कोतवाली देवबंद में दी गई तहरीर में रणखंडी गांव निवासी रूप सिंह ने बताया कि उसका पुत्र अनुज कुमार एक गांव में स्थित कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि बृहस्पतिवार को जब पुत्र कॉलेज गया तो प्राइवेट टयूटर के रूप में पढाने वाले रसायन विज्ञान के एक अध्यापक कक्षा में आए तथा अनुज को कक्षा से बाहर निकालते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है जब पुत्र ने मारपीट करने की वजह पूछी तो उसे कुछ नहीं बताया और कॉलेज से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि कॉलेज से छुटटी के बाद जब अनुज घर नहीं आया तो उसको तलाश किया। काफी देर बाद वह गांव में एक स्थान पर दहशत में बैठा हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने पूरा मामला बताया और यह भी बताया कि अध्यापक ने उसे कॉलेज में आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। मारपीट का क्या कारण रहा, जांच के बाद ही पता चलेगा। 

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश