देवबंद सीएचसी में आयुष्मान योजना के लाभार्थी को वितरित किए गए गोल्डन कार्ड।

देवबंद सीएचसी में आयुष्मान योजना के लाभार्थी को वितरित किए गए गोल्डन कार्ड।


देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन कर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

शुक्रवार को अस्पताल परिसर में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन सभासद प्रतिनिधि स. बलदीप सिंह ने फीता काटकर किया। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद जमाल अंसारी और बलदीप सिंह ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।

चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार त्यागी और डा. इंद्राज सिंह ने लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया। कहा कि सरकार ने अब इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें अंत्योदय राशन कार्ड धारकों (लाल कार्ड) को भी शामिल कर लिया है। इस मौके पर देवेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, अजब सिंह, पूनम त्यागी, पल्लवी, शिंटूराम, संदीप, अमित शर्मा, मोहम्मद आजम और डा. असलम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश