सपा की तारीफ करने पर कांग्रेस में इमरान मसूद के खिलाफ़ नाराज़गी, हाई कमान से इमरान को पार्टी से निकालने की मांग।
उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग करते हुए स्वार्थी नेता बताया।
शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि इमरान मसूद का नाम पार्टी बदलने के नाम से जाना जाता हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिले के सभी पुराने कर्मठ कांग्रेसियों को नजरअंदाज करके इमरान मसूद को जिले का मालिक बनाया और दिल्ली में महत्वपूर्ण पद प्रदेश का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया, उसके बाद भी इमरान मसूद ने पार्टी का विश्वासघात करने का काम कर रहे है।
कांग्रेस नेत्री उमा भूषण ने कहा अगर इमरान मसूद में थोड़ी सी वफादारी और नैतिकता बाकी है तो वह पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने का काम करे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी तो उनको जल्द ही निकाल बाहर करेगी।
समीर चौधरी।
0 Comments