जेपी विचारधारा से ही सत्ता अहंकार को चूर चूर किया जा सकता है : महबुब अली (सालार गाजी)

जेपी विचारधारा से ही सत्ता अहंकार को चूर चूर किया जा सकता है : महबुब अली (सालार गाजी)


अमरोहा: लोकनायक जय प्रकाश नारायण के जन्म दिवस के उपलक्ष में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश भर में गोष्ठियां आयोजित की गईं इस दौरान पार्टी नेताओं ने जे पी को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद भारत के नव निर्माण में इनकी भूमिका पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला अमरोहा में भी समाजवादी पार्टी द्वारा जय प्रकाश नारायण के जन्म दिवस पर विभिन कार्यक्रम आयोजित हुए।

सदर विधायक अमरोहा अध्यक्ष पी ए सी उत्तर प्रदेश एवम पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी महबुब अली ने भी अपने आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया और जे पी को श्रद्धांजलि अर्पित की महबुब अली ने कहा कि जय प्रकाश नारायण ही थे जिन्होंने उस समय की सबसे ताकतवर नेता इंदिरा गांधी से लोहा लेने की ठानी और उनके शासन को हिला भी दिया महबुब अली ने कहा की लोकनायक के बेमिसाल राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा पहलू यह है कि उन्हें सत्ता का मोह नहीं था, शायद यही कारण है कि नेहरू की कोशिश के बावजूद वह उनके मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए. वह सत्ता में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना चाहते थे।

जयप्रकाश ने कहा था कि “भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना, शिक्षा में क्रान्ति लाना आदि ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकतीं; क्योंकि वे इस व्यवस्था की ही उपज हैं. वे तभी पूरी हो सकती हैं जब सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दी जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए क्रान्ति-’सम्पूर्ण क्रान्ति’ आवश्यक है।

बोले मौजूदा दौर में नेता जी मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी और नोजवान अखिलेश यादव सरीखे नेता ही जे पी विचारधारा को आगे बढाने का काम कर रहे हैं इस अवसर पर डाक्टर आफ़ताब सैफ़ी तौसीफ़ चद्दहाजी असलम आलम लतीफ नदीम चौधरी हाजी इकराम दानिश इंजीनियर व अन्य मौजूद रहे।

रिर्पोट: सालार गाजी।
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश