मुस्लिम कमेटी अमरोहा ने जुलूस आयोजन के लिए प्रशासन को पुनः प्रेषित किया अनुमति प्राथना पत्र (सालार ग़ाज़ी)

मुस्लिम कमेटी अमरोहा ने जुलूस आयोजन के लिए प्रशासन को पुनः प्रेषित किया अनुमति प्राथना पत्र (सालार ग़ाज़ी) 


अमरोहा: मुस्लिम कमेटी अमरोहा की आपात मीटिंग प्रवक्ता मंसूर अहमद एडवोकेट के आवास पर अध्यक्ष कमेटी हाजी नसीम अहमद खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग में जश्न ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आगामी 19 अक्टूबर को जुलूस मोहम्मदी निकलना प्रस्तावित है वक्ताओं ने कहा कि हज़रत मोहम्मद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में जुलूस निकाला जाता है जो कि बीते 2 वर्षो से कॅरोना महामारी के चलते नहीं निकाला गया लेकिन इस मर्तबा प्रदेश पूरी तरह कॅरोना मुक्त है और राजनीतिक आयोजन लगातार हो रहे हैं साथ ही हाल फिलहाल में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोई विशेष दिशा निर्देश कॅरोना सम्बंधित जारी नहीं किये गये हैं।
इसी दृष्टिकोण से बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 अक्टूबर को अमरोहा में आयोजित होने वाले विशाल जुलूस की अनुमति के लिए ज़िला अधिकारी पुलिस अधीक्षक व उप ज़िला अधिकारी अमरोहा को माँग पत्र प्रेषित किया जाए।

माँग पत्र के माध्यम से मुस्लिम कमेटी मरोह ने 19 अक्टूबर को प्रस्तावित विशाल जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान किये जाने की प्राथना के साथ कहा कि 19 अक्टूबर को विशाल जुलूस निकालने की अनुमति जारी की जाये जिससे हज़रत मोहम्मद का शांति व अहिंसा का संदेश आम किया जाए 
यह कि अनुमति प्रदान की जाय तो जुलूस मार्गो पर सफ़ाई व सुरक्षा व्यस्था दुरुस्त की जाय।

जुलूस के मार्गों पर जर्जर बिजली तारों और पोल को सही कराया जाय और 19 अक्टूबर को ज़िले में प्रतिबंध रखा जाय अंत में कमेटी ने प्रशासन से आह्वाहन किया है कि मांग पत्र पर उचित कारवाई की जाय इस अवसर पर हाजी नसीम खान हाजी खुर्शीद अनवर मंसूर अहमद एडवोकेट इकराम हुसैन हाजी इक़रार दानिश सिद्दीक़ी मोहम्मद यासिर अंसारी।

रिर्पोट: सालार ग़ाज़ी
Posted By: Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश