अंग्रेजी शासन की याद दिलाती है लखीमपुर की घटना, उत्तर प्रदेश सिख फोरम का केंद्रीय मंत्री के बेटे को कड़ी सजा देने की मांग।

अंग्रेजी शासन की याद दिलाती है लखीमपुर की घटना, उत्तर प्रदेश सिख फोरम का केंद्रीय मंत्री के बेटे को कड़ी सजा देने की मांग।

देवबंद: उत्तर प्रदेश सिख फोरम (रजि.) ने लखीमपुर खीरी की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से हटा उन्हें व उनके पुत्र को कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही फोरम पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसान आंदोलन को समाप्त कराने की भी मांग की है।
सोमवार को रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में सचिव सरदार सर्वजीत सिंह धीर ने कहा कि लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की शह पर उनके पुत्र द्वारा गाड़ी से किसानों को कुचलने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि किसान आंदोलन के प्रारंभ होने से लेकर अब तक सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। सहारनपुर मंडल प्रभारी गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री की शह पर उनके पुत्र ने जो कार्य किया है उसने अंग्रेजी शासन की याद दिला दी है। ऐसे समाज विरोधी लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसमें डा. गुरदीप सिंह सोढी, दिलबाग सिंह उप्पल, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, राजेश अनेजा, राजपाल नारंग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश