ओलंपिक विजेता सिंहराज के सम्मान में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन।

ओलंपिक विजेता सिंहराज के सम्मान में पुलिस प्रशासन द्वारा  कार्यक्रम का आयोजन।

देवबंद: स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलवे चौकी प्रभारी नरेश सिंह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य लोग व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित एक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में ओलंपिक विजेता सिंहराज अधाना का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिंहराज ने जीवन में खेल की शुरुआत से लेकर टोक्यो पैरा ओलंपिक तक के सभी पल कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि मेहनत और इच्छा शक्ति को हथियार बनाकर वह आगे बढ़ते चले गए और उन्होंने पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है।

कार्यक्रम में रेलवे चौकी प्रभारी नरेश सिंह उप निरीक्षक राजकुमार यादव उपनिरीक्षक शशांक गिरी के द्वारा खिलाड़ियों व अतिथियों को पुलिस की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश