कोर्ट ने किंग खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए सभी आरोपियों को भेजा जेल।

कोर्ट ने किंग खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए सभी आरोपियों को भेजा जेल।


नई दिल्ली: क्रूज ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अधिक समय तक जेल में रहना होगा। अदालत ने आज आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मनमन धमीचा की जमानत याचिका खारिज कर दी।

कोर्ट की कार्यवाही के बाद आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को आर्थर रोड जेल ले जाया गया। बताया गया है कि पुरुष कैदियों को आर्थर रोड जेल और महिला कैदियों को बायकोला जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि आर्थर रोड जेल वही जेल है जहां आतंकी अजमल कसाब को रखा गया था। इसके अलावा अबू सलीम और अभिनेता संजय दत्त भी यहां अपनी सजा काट चुके हैं।
गौरतलब है कि आर्यन खान की ओर से सतीश मनशांडे कोर्ट में पेश हुए उन्होंने कोर्ट को बताया कि एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है।

इसके अलावा अरबाज मर्चेंट के वकील तारिक सईद ने कहा कि इस मामले में अरबाज मर्चेंट को किसी अन्य सह-आरोपी के साथ जोड़ने का कोई सबूत नहीं है। ऐसे में कोई साजिश नहीं है। तारिक सईद ने कहा कि वह जमानत के लिए सत्र न्यायालय में याचिका दायर करेगा। देखना होगा कि क्या सेशन कोर्ट अरबाज मर्चेंट को जमानत देती है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments

देश