प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 94 लोगों को सौंपी गई मकान की चाबियां।
इस दौरान नगर पालिका ईओ धीरेंद्र राय ने बताया कि देवबंद में अब तक 12 से 70 मकान पास हो चुके हैं जिनमें से 900 कुछ मकान बन कर तैयार हो चुके हैं और उन्हें लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है राय ने बताया कि आज 94 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया है यह वह लोग है जिनके मकान हाल ही में तैयार हो चुके हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका एस आई पोपिन कुमार, विशाल त्यागी Ulb इंचार्ज, अपूर्व त्यागी Ulb इंजीनियर, जमाल अंसारी, सय्यद हारिस, तौफीक अहमद जग्गी, डॉ असलम अली, मज़ाहिर हसन भोला शबाना सलीम ख्वाजा, डॉ वाजिद मलिक आदि सभासदगण बिरला सूद, मोहम्मद अकबर, सुंदरलाल सैनी, विकास चौधरी, गाज़ी रसूल, नरेंद्र, रजत कुमार, अहमद ग़ज़ाली, ऋषिपाल, मोहम्मद शाकिर आदि नगर पालिका परिषद देवबन्द के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिर्पोट: समीर चौधरी/ इकराम अंसारी
0 Comments