विशाल त्यागी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डॉ धीरेन्द्र राय, नगर पालिका स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक, पोपिन कुमार, युवा नेता एवं चैयरमेन पुत्र जमाल अंसारी, बिरला सूद, अपूर्व त्यागी Ulb इंजीनियर, बलबीर सैनी, आसिफ सागर इकराम अंसारी, अफ़ज़ाल सिद्दीकी, रजत कुमार, मोहम्मद शारिक आदि उपस्थित रहे।
इकराम अंसारी।
0 Comments