साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई जागृति यात्रा का पनियाली में हुआ जोरदार स्वागत।

साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई जागृति यात्रा का पनियाली में हुआ जोरदार स्वागत।

देवबंद: साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सहारनपुर जिले में निकाली गई जागृति यात्रा का छहवें पातशाह साहिब श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी चरण स्पर्श भूमि पनियाली कासिमपुरा गांव के गुरूद्वारे में जोरदार स्वागत किया गया।
रविवार रात्रि में पंच प्यारे की अगुवाई में पनियाली पंहुची जागृति यात्रा के दौरान बाबा रणजीत सिंह ने कहा कि देवबंद कमेटी का यह प्रयास सराहनीय है। जिसमें गुरूओं के एतिहासिक दिनों को मिलजुल कर मनाने से जिले की गुरूनानक नाम लेवा संगतों में एकता बढ़ती है। इस मौके पर पनियाली गुरुद्वारा कमेटी की ओर से देवबंद गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार, सचिव गुरजोत सिंह सेठी, डा. गुरदीप सिंह सोढी, बलदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा, हर्ष भारती व हरविंदर सिंह बेदी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। देवबंद गुरूद्वारे की ओर यात्रा के स्वागत के लिए पनियाली गुरुद्वारा साहिब की सेवा संभाल रहे बाबा रणजीत सिंह व अन्य को सिरोपा व अभिनंदन पत्र दिए गए। रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह, प्रधान पवित्र सिंह, गुरमीत सिंह, कंवरपाल सिंह, जसपाल सिंह, भगत सिंह, रामबीर सिंह, रविंद्र भुल्लर, हरविंदर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश