उत्तर-पश्चिम नेपाल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुगु ज़िले से गुज़र रही बस एक पहाड़ी से नीचे गिर गई. दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में बस के ब्रेक फेल होने की बात कही गई है।
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में बचावकर्मी लोगों को बाहर निकालते दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ घायलों को हवाई रास्ते से अस्पताल पहुंचाया गया. बस में कितने लोग सवार थे, ये अभी साफ़ नहीं है।
0 Comments