जेल में पारले जी के बिस्कुट पर जिंदा है शाहरूख खान का शहजादा आर्यन, खाना ना खाने के कारण अधिकारी भी चिंतित।
Cruise drugs party से हिरासत में लिए गए आर्यन को अदालत में पेश किया गया था जहां से उनकी ज़मानत ख़ारिज हो गई और 8 अक्टूबर को उनकी जमानत रद्द होने के बाद उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में भेजा गया था, जहां उन्होंने पिछले 4 दिनों से कुछ नहीं खाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन सिर्फ पारले जी बिस्किट खा रहे है, खाना ना खाने की वजह से अधिकर भी चिंतित हैं।
अधिकारियों के बार बार कहने के बावजूद भी आर्यन खान कुछ नहीं खा रहे हैं और कांस्टेबल उन्हें बिस्किट लाकर दे रहे हैं जिन्हें खा कर वह गुजर बसर कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आर्यन खान के पास सिर्फ 3 बोतल पानी बची है और वह पिछले 4 दिन से नहाए भी नहीं है। जेल अधिकारी इस बात को लेकर परेशान हैं, खाना ना खाने
की वजह से आर्यन खान की तबीयत बिगड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से कहां हैं शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान और कैसे हैं भाई के लिए चिंतित?
गौरतलब है कि जेल के नियम के अनुसार एक कैदी ढाई हजार रुपए ही रख सकता है जिन्हें जेल के खाते में जमा करना होता है और उनसे मिलने वाले कूपन से एक महीने तक कैंटीन से खाने-पीने और अपनी जरूरत की चीजें खरीदी जा सकती हैं।
DT Network
0 Comments