हक़ यूनानी हॉस्पिटल गुज्जरवाडा में एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, 150 से ज्यादा मरीज़ों की गई जांच।

हक़ यूनानी हॉस्पिटल गुज्जरवाडा में एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, 150 से ज्यादा मरीज़ों की गई जांच।

देवबंद: देवबंद के मशहूर हकीम अब्दुल क़ुद्दूस (मरहूम) के पुराने मतब पर शुरू हुआ। हकीम अब्दुल क़ुद्दूस (हक़) यूनानी हॉस्पिटल गुज्जरवाडा में रविवार को एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन हकीम अब्दुल क़ुद्दूस(र.अ.) की बेटी श्रीमती आयशा ने किया और दुआ करवाई।

बारिश होने के बावजूद भी 150 से ज्यादा मरीज़ों को डॉक्टर तहसीन ग़ज़ल (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) एवं हकीम नजीफ उर रहमान ने देखा। मुफ्त खून की जांच करवाई गई एवं मुफ्त दवाएं भी वितरण की गयीं। इस मौके पर मशहूर शायर शमीम किरतपुरी मौजूद रहे और उन्होंने कहा के बंदों की खिदमत से खुदा मिलता है इसलिए इस तरह के ख़िदमति कैंप लगते रहने चाहििए। उन्होंने बताया के इस हॉस्पिटल में हर शुक्रवार को मरीज बिना फीस के भी देखें जाते हैं। 

डॉक्टर तहसीन ग़ज़ल ने बताया के आज कल गर्भवती महिलाओ को पोषण न मिलने की वजह से बहोत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए उन्हें चाहिए के किसी भी अच्छे डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न लें और उचित मात्रा में प्रोटीन, आयरन, मल्टी विटामिन, वगेरह लेती रहें। इस मौके पर प्रोफेसर अज़ीज़ुर रहमान, डॉक्टर काशिफ अख्तर, वली वकास,शादाब, नीटू,शाहरुख, आलिमा,सुहेबा नाजिया आदि मौजूद रहे|

DT Network
समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश