T20 World Cup: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पार करना होगा पहाड़, पाकिस्तान हमसे 36 कदम आगे

 



नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) ने 15 खिलाड़ियाें को चुन लिया है. इन 15 दिग्गजों पर 14 साल बाद टीम को वर्ल्ड कप का खिताब (T20 World Cup 2021) दिलाने की अहम जिम्मेदारी है. 2007 के बाद से टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. लेकिन एक रिकॉर्ड भारतीय टीम को परेशान कर सकता है, वह है यूएई में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव. भले ही टीम के सभी खिलाड़ी यूएई में आईपीएल के मैचों में उतरे हों. लेकिन इंटरनेशनल मुकाबलों का अनुभव अलग ही होता है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं.


टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान भी है. न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा दो क्वालिफायर टीमों से भी भारत को भिड़ना है. लेकिन टीम इंडिया ने अब तक यूएई में एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम यहां 36 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेल चुकी है. यानी वह हमसे 36 कदम आगे है. इसका उसे वर्ल्ड कप में फायदा मिल सकता है. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पहले ही यह बात कह चुके हैं. उन्हाेंने पिछले दिनों कहा था कि यूएई में खेलना हमारे लिए घर जैसा है.

Post a Comment

0 Comments

देश