असदुद्दीन ओवैसी बोले- दलितों की भी हो रही है मॉब लिचिंग, 7 साल से मुसलमान निशाने पर

 





नई दिल्ली/लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दलित भी मॉब लिंचिंग के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. हैदराबाद के सांसद ने कहा कि आरोपियों को जमानत मिलना बहुत आसान है. AIMIM नेता ने कहा कि साल 2014 से ही देश में मुसलमान निशाने पर है.  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बाराबंकी रैली में बसपा, सपा, भाजपा और कांग्रेस सभी पर एक सिरे से निशाना साधा.


ओवैसी ने कहा- ‘मुसलमानों के साथ धर्मनिरपेक्षता को जानबूझकर कमजोर किया गया है. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है.  मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार भाजपा के इशारे पर किए गए हैं जबकि अन्य दलों – सपा, बसपा या कांग्रेस ने दर्शकों की भूमिका निभाई … उन्होंने सीएए, ट्रिपल तालक के खिलाफ नहीं बोला.’


वहीं बीजेपी ने ओवैसी के आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है. वहीं बीजेपी ने ओवैसी के आरोपों पर पलटवार किया है. भाजपा नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है. उन्होंने ओवैसी को ‘चुनावी मेंढ़क’ बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मजहब की सियासत कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि कानून से छेड़छाड़ करने वालों को छोड़ते नहीं और लिचिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


Post a Comment

0 Comments

देश