सिंथेटिक दूध बनाने वालों के के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई, पात्र लाभार्थियों को ही राशन का वितरण किया जाए: मण्डलायुक्त

सिंथेटिक दूध बनाने वालों के के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई, पात्र लाभार्थियों को ही राशन का वितरण किया जाए: मण्डलायुक्त

सहारनपुर: मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने कहा है कि मण्डल में राशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की पात्रता और अपात्रता किस आधार के लिए क्या मानक है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तथ्यों सहित प्रस्तुत करें। उन्होने निर्देश दिए कि मण्डल के कुल राशन कार्ड धारकों के सापेक्ष कितना राशन प्राप्त होता है। इसकी भी स्थिति से भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। कोटे की दुकानों के आवंटन से संबंधित शासनादेश भी प्रस्तुत किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वन टांगिया तथा वन गुर्जरों का राशन कार्ड बना है और उन्हे राशन मिल रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि दूध में मिलावट करने वाले तथा सिंथेटिक दूध बनाने वालों के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्यवाही की जाए।

लोकेश एम0 आज सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत जनपद सहारनपुर में अमरूद की अच्छी गुणवत्ता की प्रजाति तथा मुजफ्फरनगर में केले की इलायची एवं अन्य नयी प्रजाति को बढावा दिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद के आम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बागवानी तथा उद्योग विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों को चलाने के लिए अधिकारी अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर लें। साथ ही सभी चीनी मिलों के पंहुच मार्ग को दुरूस्त कराना सुनिश्चित किया जाए जिससे किसानों को गन्ना पंहुचाने में कोई परेशानी न हो। 
 मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देश दिए कि जिन बच्चों का विद्यालय में प्रवेश 02 साल पूर्व होना था। उनको अब किस कक्षा में प्रवेश दिया है, कक्षा में उतनी क्षमता है अथवा नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी अध्यापक स्वयं समय से विद्यालय में उपस्थित हों। निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की पत्रावलियों का तेजी से निस्तारण कराकर संबंधित को ऋण आवंटित कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि ऋण प्राप्त कर संबंधित मानकों के अनुरूप कार्य कर रहे है अथवा नहीं। निर्माण कार्यांे से संबंधित सभी कार्यदायी संस्थाएं भवन निर्माण के शुरू में ही चारदीवारी के पास पौधारोपण करना सुनिश्चित करें। श्रम विभाग के अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से सभी श्रमिकों को आच्छादित करना सुनिश्चित करें। सहकारिता विभाग को निर्देश दिए कि जारी आर0सी0 के क्रम में कितनी धनराशि प्राप्त की गयी इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री आलोक यादव तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश