अलग प्रदेश और किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों ने निकाली बाइक और ट्रैक्टर रैली, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।

अलग प्रदेश और किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों ने निकाली बाइक और ट्रैक्टर रैली, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: पश्चिम प्रदेश में अलग प्रदेश बनाने और अन्य मांगों को लेकर किसानों ने पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में नगर की सड़कों पर जुलूस निकाल सहकारी गन्ना समिति में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने एसडीएम को प्रधानमंत्री को 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा कराने की मांग की गई।

बुधवार को सहारनपुर मार्ग स्थित जामिया तिब्बिया कॉलेज से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों एवं बाइकों पर सवार होकर प्रदर्शन करते हुए रेलवे रोड स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में पहुंचे। इस दौरान पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में किसानोें ने धरना दिया। वर्मा न आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। जबकि किसान अपनी खेती बचाने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर है। उन्होंने आरोप गलाते हुए कहा कि सरकार डंडे के बल पर उनकी आवाज दबाना चाहती है। 

प्रदर्शन उपरांत धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार सिंह को किसानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभाजित कर पृथक पश्चिम प्रदेश का निर्माण कराने, किसानों के सभी कर्जे माफ करने, किसानों के खेती वास्ते निशुल्क बिजली व 50 लीटर डीजल देने, डा. एमएस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने, मनरेगा को खेती से जोड़ने, गन्ना मूल्य 600 रूपये कुंतल घोषित करने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने और बिजली एवं पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दाम घटाने की मांग शामिल रही। इस दौरान राजेंद्र चौधरी, मोहम्मद इरशाद मुखिया, सरदार गुरविंदर सिंह बंटी, विरेंद्र राठी, केसर आलम, सुशील गुर्जर, वसीम, प्रवीण त्यागी, याकूब, चौ.आकाश, रफल सिंह, अभिषेक चौधरी, सुभाष त्यागी, मो. इनायत, हाजी सुलेमान और राजपाल सिंह आदि किसान धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी।


Post a Comment

0 Comments

देश