चांदपुर के रिदम और सुमंत ने जीता हाशमी गर्ल्स डिग्री में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेन्ट।

चांदपुर के रिदम और सुमंत ने जीता हाशमी गर्ल्स डिग्री में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेन्ट।



अमरोहा: हाशमी पी जी कॉलेज अमरोहा में इशरत हुसैन मेमोरियल टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि हरि सिंह ढिल्लो एम एल सी की मौजुदगी में हुआ। टूर्नामेंट में कांठ, जोया, अमरोहा, बिजनोर, नजीबाबाद, जसपुर मुरादाबाद,  चांदपुर, अफ़ज़ल गढ़, दिल्ली की टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का उदघाटन शहंशाह हैदर ने फीता काट कर किया और खिलाड़ियों को बेहतरीन खेलने के लिए दुआ दी। टूर्नामेंट का फाइनल चांदपुर की ही दो टीमों के बीच खेला गया। जिस में चांदपुर के रिदम और सुमंत ने बेहतरीन खेल दिखा कर चांदपुर के ही अंतरिक्ष और अभिषेक को आसानी के साथ हरा दिया। सिराज उद्दीन हाशमी ने जीतने वाली टीम को 5 हज़ार रुपए और ट्राफी और हारने वाली टीम को ढाई हज़ार रुपए और ट्राफी पेश की। इस मौके पर मुख्य अतिथि हरि सिंह ढिल्लो एम एल सी ने टीमों को मुबारकबाद पेश करते हुवे कहा कि दुनिया में खेल का महत्व आज से नहीं मगर इतिहास में इसका मूल्य व्यक्ति के जीवन में समझाने का प्रयास किया गया है खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है वहां किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को दूर करने में सहायक रूप बनता है और व्यक्ति में नया साहस और स्फूर्ति फल देता है। हाशमी ग्रुप के चैयरमेन डॉ0 सिराजुद्दीन हाशमी ने कहा की खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। इस के अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर पुरजीत सिंह, अनीस अहमद, मुरसल हुसैन जमाल अहमद, शीबान क़ादरी, मिक्की खां, मुरसलीन, कौसर पाशा, अफ़नान, नाज़िश,सलमान, पलक, महफूज़ को भी इनाम से नवाज़ा गया। इस मौके पर अज़ीम अहमद, क़मर नक़वी, मुरसल हुसैन, अनीस अहमद, अफ़नान क़ादरी, मोहद असलम, नाज़िश, सुहैल ज़ैदी, सलमान, सुहैल , मास्टर इमरान, बब्बू मंसूरी, फ़ैज़ सिद्दिक्वि, रवि राज, मोनू,रानू, अज़ीम, अफ़ज़ल,दिलशाद, के अलावा बड़ी तादाद में लोगो ने खेल का लुत्फ लिया। टूर्नामेंट के कन्वीनर स0 शीबान क़ादरी की देख रेख में मुकम्मल हुआ आखिर में उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया।

रिपोर्ट-सालार ग़ाज़ी (अमरोहा)

Post a Comment

0 Comments

देश