विधायक का विरोध करने वाले रंखण्डी गांव के लोगों को विधायक बृजेश सिंह ने बताया सपा समर्थित और कही यह बड़ी बात।

विधायक का विरोध करने वाले रंखण्डी गांव के लोगों को विधायक बृजेश सिंह ने बताया सपा समर्थित और कही यह बड़ी बात।

देवबंद:  क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य गांव रंखण्डी में पंचायत का आयोजन कर भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह का विधानसभा चुनाव में विरोध करने का निर्णय लेने और पार्टी हाईकमान से किसी अन्य व्यक्ति को देवबन्द विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारने की मांग पर देवबंद के बीजेपी विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए विरोध करने वाले लोगों को सपा समर्थित बताया और कहा कि राजनीति के चलते सपा समर्थित लोग इस तरह का हाय हुल्ला कर रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को गांव रंखण्डी के शिव मंदिर प्रांगण में हुई पंचायत में वक्ताओं ने कहा था कि क्षेत्रीय विधायक ने अपने ही समाज का उत्पीड़न किया है। इसलिए अगर विधानसभा 2022 में मौजूद विधायक को दोबारा टिकट दिया गया तो चुनाव में भाजपा को हराने के काम किया जाएगा। वक्ताओं ने विधायक बृजेश सिंह पर समाज के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने तथा द्वेष भावना के चलते विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किस अन्य व्यक्ति को देवबंद विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की मांग की थी।

इस पर बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि कुछ सपा समर्थित लोग राजनीति के चलते हाय हल्ला कर रहे हैं। सर्व समाज के लोग उनके साथ हैं। उन्होंने बिना किसी भेद भाव के विधानसभा क्षेत्र में विकास कराने का काम किया है।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश