दूसरे दल छोड़कर आए लोगों को सामाजवादी पार्टी में किया गया शामिल।

दूसरे दल छोड़कर आए लोगों को सामाजवादी पार्टी में किया गया शामिल।
देवबंद: समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राव मसीउल्लाह ने दूसरे दलों से पार्टी छोड़कर आये लोगों को समाजवादी पार्टी में कराया शामिल कराया।
इस अवसर राव मसीउल्लाह ने बताया कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य कई दलों को छोड़कर आज कई लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है जिनकी विधिवत घोषणा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन के द्वारा 24 सितम्बर को ग्राम भनहेड़ा ख़ास में की जायेगी। सपा में शामिल हुए लोगों में राव इकराम अली, राव सगीर अहमद, राव कुर्बान अली, राव खलील, राव महताब, राव सलौउद्दीन, राव आस मोहम्मद, राव कामिल, राव सैफुल्लाह, राव शान मोहम्मद, राव इड्डु, राव नफीस आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश