मजदूरी का पैसा मांगना मजदूर को पड़ गया भारी, मजदूरी मांगने पर मजदूर को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल।
सहारनपुर: बेहट इलाके थाना मिर्जापुर में मजदूरी के पैसे मांगना एक मजदूर को भारी पड़ गया। आरोप है कि स्टोन क्रेशर मालिक के रिश्तेदार ने मजदूर युवक को गोली मार दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उसे हायर रैफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला थाना मिर्जापुर इलाके के बादशाहीबाग के पास स्थित एक स्टोन क्रेशर का है। बताया जाता है। गांव मगनपुरा निवासी महताब पुत्र यामीन उक्त स्टोन क्रशर पर बोगी आदि चलाकर मजदूरी करता है। बुधवार की देर शाम महताब स्टोन क्रशर पर मजदूरी के पैसे मांगने गया था। बताया जाता है कि पैसे मांगने को लेकर महताब की स्टोन क्रेशर मालिक के।रिश्तेदार के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि स्टोन क्रेशर मालिक के जिससे ने तैश में आकर मजदूर पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से मजदूर लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा।
सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस घायल महताब को लेकर बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने का बाद हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया। घटना में बाद स्टोन क्रेशर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उधर, बेहट विधायक नरेश सैनी ने अस्पताल पहुँचकर घायल मजदूर का हाल जाना और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया।
समीर चौधरी।
0 Comments