चुनाव से पहले नफरत का एजेंडा लागू करना चाहती है बीजेपी, मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की गिरफ्तारी पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान की कड़ी प्रतिक्रिया।

चुनाव से पहले नफरत का एजेंडा लागू करना चाहती है बीजेपी, मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की गिरफ्तारी पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान की कड़ी प्रतिक्रिया।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हज़रत मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब की गिरफ्तारी भाजपा सरकार का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का हथकंडा है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि प्रदेश की जनता की नाराज़गी से परेशान भाजपा सरकार लोगों में डर खौफ दहशत का माहौल पैदा करके और समाज को बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। 
भाजपा अपने इस नफरत के एजेंडे को तत्काल रोककर मौलाना कलीम सिद्दीक़ी साहब को रिहा करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। विकास के नाम पर लोगों से को वादे किए थे वो आज तक अधूरे हैं। किसान, आम आदमी, महिलाएं, युवा सब परेशान हैं। भाजपा को वोट देकर सब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसलिए जनता अब परिवर्तन चाहती है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि जनता की नाराज़गी से बचने के लिए भाजपा अब अपने गुनाहों पर पर्दा डालना चाहिए है जिसके लिए वो नफरत का जाल बिछाकर अपना चुनावी एजेंडा लागू कर रही हैं मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की गिरफ्तारी इसी एजेंडे का एक हिस्सा है।
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश